उप्र: 21 मई को सीआरपीसी के तहत 13,025 लोग हुए पाबन्द

 


लखनऊ, 22 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को यह बताया कि 21 मई को पुलिस ने सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए 13,025 लोगों को पाबन्द किया है। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 33 शस्त्र व 35 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 80 केन्द्रों पर रेड डाली गयी।

उन्होंने बताया कि सघन जांच के लिए 464 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट एवं 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 21 मई तक पुलिस ने अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किया। 4765 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया है।

इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 26,33,453 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 9830 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9916 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 581 बम बरामद कर सीज किया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 5008 केन्द्रों पर रेड डालते हुए 186 केन्द्रों को सीज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित