उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य बनाये गए 12 शिक्षाविद्
Mar 14, 2024, 21:27 IST
लखनऊ, 14 मार्च(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल की अनुमति से उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग में 12 शिक्षाविदों को सदस्य बनाया गया है। आयोग के सदस्यों को प्रमुख सचिव एम पी अग्रवाल ने नये दायित्व की सूचना भेज दी है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बनाए गए सदस्यों में डॉ हरेन्द्र राय, राम सूचित, योगेन्द्र नाथ सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, विमल कुमार विश्वकर्मा, कीर्ति गौतम, डा.विनोद कुमार सिंह, प्रोफेसर राजनारायण शुक्ल, डा.सीमा शाक्या, डा.राधाकृष्ण, डा.रोहिताश सिंह तथा डा.कृष्ण चन्द्र वर्मा का नाम शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश