मुरादाबाद : 10वीं में अंशी यादव व अभिषेक और 12वीं में सोहेला परवीन जिला टॉपर
मुरादाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षापरिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं में अंशी यादव और अभिषेक तथा 12वीं में सोहेला परवीन जिला टॉप किया है।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाबबाड़ी का छात्र अंशी यादव तथा केसर जहां कयामुद्दीन इंटर कॉलेज माननगर कांठ के छात्र अभिषेक दोनों ने एक समान अंक प्राप्त किया है। ये दोनों छात्रों ने 600 में से 584 प्राप्त करके मुरादाबाद जनपद में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जबकि 12वीं में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पट्टी मोड़ा कांठ की छात्रा सोहेला परवीन ने 500 में से 483 अंक प्राप्त करके मुरादाबाद जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल की जनपद टॉपर की सूची में पहले स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाबबाड़ी की अंशी यादव व केसर जहां कयामुद्दीन इंटर कॉलेज के अभिषेक, दूसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर की दीपांशी व तनिष्का गुप्ता, तीसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर के नैतिक सिंह व पूजा, चौथे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर की गुनगुन चौहान व डॉ देवेंद्र पाल सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज बिलारी की वर्षा, पांचवें स्थान पर डॉ देवेंद्र पाल सिंह इंटर कॉलेज के विनोद पाल, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की बुशरा व वंशिका सिंह, छठे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर की अनुषा गुप्ता व केसर जहां कमरुद्दीन के ऋतिक, सातवें स्थान पर महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के अमित कुमार व पब्लिक इंटर कॉलेज के सत्यम कुमार, आठवें स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर के पर्थ गोरियान, महर्षि दयानंद के यश कुमार, एमएल अकैडमी सीनियर सेकेंडरी के शगुन, नवें स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाब बाड़ी के कृष यादव, महर्षि दयानंद की आर्य खुश चौहान व स्वरूपी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के अभिषेक रहे। दसवें स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर के नवनीत गोला और महर्षि दयानंद के प्रियांशु कुमार रहे।
वहीं यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा में जिला टॉप 10 में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की सोहेला परवीन पहले स्थान पर, महर्षि दयानंद के माधव सिंह व महेश उन्नति चौहान, स्वरूपी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के कार्तिक गुप्ता व तुषार वन गोस्वामी और पब्लिक इंटर कॉलेज के अनुज कुमार रहे, तीसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर के मयंक शर्मा, महर्षि दयानंद की अनम जहां व इकरा, कैसर जहां कयामुद्दीन इंटर कॉलेज के विशाल कुमार रहे, चौथे स्थान पर महर्षि दयानंद की सीजादीन व पब्लिक इंटर कॉलेज के दीक्षित कुमार चौहान, पांचवें स्थान पर पब्लिक इंटर कॉलेज के अभी चौहान, छठे स्थान पर महर्षि दयानंद की गरिमा राजपूत, सातवें स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर की के नमन कुमार, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की गार्गी बिश्नोई व प्रकृति विश्नोई, आठवें स्थान पर महर्षि दयानंद के शानू कुमार, शगुन व शबनूर, नवें स्थान पर डॉ देवेंद्र पाल सिंह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की खुशबू चंद्र और लक्ष्मी सैनी, दसवें स्थान पर महर्षि दयानंद के कशिश नगर रहे।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जिले में टॉप 10 सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं और सभी उत्तीर्ण बच्चों को जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश