पांच चरणों की ड्यूटी के लिए 1035 होमगार्ड्स रवाना

 


प्रयागराज, 16 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांच चरणों की ड्यूटी सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 1035 होमगार्ड्स जवानों को 23 बसों से रवाना कर दिया गया है।

यह जानकारी जिला कमाण्डेंट होमगार्ड्स अमित कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जनपद से पांच चरण के निर्वाचन ड्यूटी के लिए सीएवी इण्टर कॉलेज से 1035 होमगार्ड्स जवानों को 23 बसों के द्वारा प्रथम चरण के चुनावी जनपद पीलीभीत के लिए रवाना किया गया।

होमगार्डों को रवाना करने के पूर्व अमित कुमार पाण्डेय ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी उच्च गुणवत्ता ड्यूटी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर अमित कुमार पाण्डेय के अतिरिक्त निरीक्षक सुनील कुमार यादव, इन्द्र नारायण पाण्डेय सहित समस्त कम्पनी प्रभारी बी.ओ-कम्पनी कमाण्डर तथा अन्य कम्पनी अधिकारी एवं कार्यालय के समस्त स्टॉफ सीएवी इण्टर कॉलेज में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित