पुलिस ने खोजे 20 लाख के 101 मोबाइल, मालिकों को सौंपे

 


फिरोजाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। जनपद पुलिस ने खोए हुए 101 मोबाइलों को खोजकर उनके मालिकों के सुपुर्द किया है। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख है। मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान आई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में खो जाने वाले मोबाइलों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस प्रभारी अमित तोमर को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में सर्विलांस प्रभारी ने टीम के साथ समयबद्ध एवं अथक मेहनत से लगातार ट्रेस करते हुए 101 मोबाइलों को खोजा है। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये है। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस लाइन सभागार में खोजे गए 101 मोबाइलों को उनके मालिकों (मोबाइल स्वामी) को बुलाकर सकुशल सुपुर्द किए गए। अपने खोए हुए मोबाइलों को पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने मोबाइल पाकर पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार प्रकट किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / बृजनंदन यादव