संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत,पेड़ से लटका मिला शव

 




बुलंदशहर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। आहार थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने बुधवार शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

आहार थाना क्षेत्र के अवंतिका देवी स्थित श्री रुक्मणी वल्लभ देव देवांग विद्यालय के छात्र का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शव पाए जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शव की पहचान करते हुए बताया कि छात्र अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र के गांव पोहना का रहने वाला अभिषेक पचौरी (16) था। वह आहार क्षेत्र के अवंतिका देवी स्थित श्री रुकमणी बल्लभ देव वेदांग आवासीय विद्यालय में कक्षा 10 में पढ़ रहा था। छात्र पिछले पाँच सालों से विद्यालय में ही रहता था। कुछ दिन पहले परिवार वालों को सूचना मिली कि उनका पुत्र कहीं ग़ायब हो गया है। जिसके बाद परिवार वालों ने उसको ढूँढना शुरू किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। विद्यालय का स्टॉफ और परिवार वाले दोनों ही छात्र की तलाश में लगे हुए थे। लेकिन मंगलवार की शाम उसका शव गंगा किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला।

शव पाए जाने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना स्थल से सभी साक्ष्य इकट्ठे कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। परिवार वाले इसे सामान्य मौत नहीं मान रहे हैं। वह पुलिस से मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/मोहित