उत्तर प्रदेश में हुए मार्ग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत
लखनऊ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जनपद के थाना क्षेत्रों में हुए मार्ग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है। 16 से अधिक लोग घायल है। चिकित्सक घायलों को बेहतर इलाज मुहैया करा रहा हैं। सड़क हादसे में मरने वालों में बदायूं के पांच, बाराबंकी के तीन, कानपुर और मेरठ के एक-एक लोग शामिल है।
बदायूं जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यह हादसा सोमवार की सुबह उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज व म्याऊं कस्बे के बीच हुआ है। स्कूली बस और स्कूली वैन के आमने-सामने टकराने पर हादसे में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हुई। मरने वालों में पिता-पुत्र शामिल हैं, जबकि 16 बच्चे घायल हैं। इन सभी बच्चों को बेहतर इलाज स्थानीय डॉक्टरों द्वारा मुहैया कराया जा रहा है।
मेरठ जनपद के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान गार्ड की मौत हो गई। मृतक की पहचान डोरली गांव निवासी रंजीत के रूप में हुई है, जो सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद नगर निगम के जल कार्य विभाग में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। पुलिस फरार कार सवार की तलाश में जुटी है।
इसी तरह रविवार आधी रात को बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में गनेशपुर मोड़ के पास एक अनियंत्रित डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। शवों की शिनाख्त कादिराबाद, रामनगर निवासी रंजीत कुमार (30), रमेश गौतम उर्फ ठिगुरी (50) और ग्राम जगजीवनपुर सूरतगंज निवासी मोहित के रूप में हुई है। रंजीत के दो भाई मिथिलेश और राहुल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
कानपुर नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात को कंपनी बाग फल मंडी के पास मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। हेलमेट न पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान सिविल लाइंस निवासी आकाश के रूप में की है।
उत्तर प्रदेश में हुए अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पदुम नारायण