जब कोरोना काल में एसपी ग्रामीण और उनकी बेटी का दुलार हुआ था वायरल 

एसपी ग्रामीण रहे पीपीएस ऑफिसर मार्तण्ड प्रकाश सिंह का गुरुवार की रात वाराणसी जनपद से मथुरा जनपद के लिए तबादला हो गया। दिसंबर 2018 से वाराणसी में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात रहे मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने कई पुलिसिया कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।  
 

वाराणसी। एसपी ग्रामीण रहे पीपीएस ऑफिसर मार्तण्ड प्रकाश सिंह का गुरुवार की रात वाराणसी जनपद से मथुरा जनपद के लिए तबादला हो गया। दिसंबर 2018 से वाराणसी में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात रहे मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने कई पुलिसिया कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।  

कोरोना काल में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर बन जनता की सेवा की, इसी दौरान उनकी नन्ही बेटी अनाया और उनके दुलार की फोटो भी सामने आयी थी जो उनके काम के प्रति समर्पण को दर्शा रहा था। यह फोटो उनके एक हमराही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। 

19 अप्रैल 2020 की सुबह जब कोरोना काल में ग्रामीण इलाकों में गश्त के लिए एसपी ग्रामीण अपने आवास से अपने वाहन से निकलने लगे तो उनके घर के दरवाज़े पर उनकी नन्ही बेटी अनाया आकर खड़ी हो गयी। गाड़ी स्टार्ट होती उसके पहले एसपी ग्रामीण की नज़र बेटी पर पड़ी तो उन्होंने कार का शीशा डाउन किया और बेटी को घर के अंदर जाने को कहा। 

इसपर मासूम अनाया ने अपनी ज़ुबान में उनपर गुस्सा किया और कहा कि आप तो देर रात आते हो और जल्दी चले जाते हो हमें प्यार भी नहीं करते सिर्फ मम्मा ही हमें प्यार करती है। इसपर एसपी ग्रामीण ने उसे रात में आकर प्यार करने की बात कही और बेटी को अंदर करवाके फिर वहां से निकल लिया।  

पिता और बेटी के इस संवाद को सोशल मीडिया पर एसपी ग्रामीण के हमराही ने पोस्ट किया तो वो खूब वायरल भी हुआ।