जिगर के टुकड़े को ढूंढ रहे परिजनों को वाराणसी पुलिस ने लौटाई खुशियां, तीन घंटे में ढूंढ निकाला मासूम 

खाकी की परिभाषा को एक बार फिर वाराणसी पुलिस ने चरितार्थ कर दिया। शहर के भेलूपुर के महमूरगंज इलाके से सुबह घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक गायब हुआ तो परिजनों में हड़कंप मच गया। कलेजे के टुकड़े के साथ अनहोनी की आशंका से घबराये परिजनों ने भेलूपुर पुलिस से सम्पर्क किया। इसके बाद एक्टिव हुई भेलूपुर थाने की पुलिस ने दोपहर करीब एक बजे बच्चे को सकुशल शंकुलधारा पोखरे के पास से बरामद कर लिया। 
 

वाराणसी। खाकी की परिभाषा को एक बार फिर वाराणसी पुलिस ने चरितार्थ कर दिया। शहर के भेलूपुर के महमूरगंज इलाके से सुबह घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक गायब हुआ तो परिजनों में हड़कंप मच गया। कलेजे के टुकड़े के साथ अनहोनी की आशंका से घबराये परिजनों ने भेलूपुर पुलिस से सम्पर्क किया। इसके बाद एक्टिव हुई भेलूपुर थाने की पुलिस ने दोपहर करीब एक बजे बच्चे को सकुशल शंकुलधारा पोखरे के पास से बरामद कर लिया। 

भेलूपुर थाना प्रभारी अमित मिश्रा के निर्देशन में हुए इस अभियान की पुलिस महकमें और आम जनता में जमकर प्रशंसा हो रही है।  

इस सम्बन्ध में भेलूपुर थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि दोपहर 11 बजे के करीब महमूरगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर निवासी अविनाश तिवारी थाने पर सूचना दी कि उनका 6 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध सुबह 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था और अचानक लापता हो गया। हमने उसे बहुत खोजा पर वो मिल नहीं रहा रहा है। इसपर हमने सभी चौकी इंचार्जों को अलर्ट करते हुए पूरे थानाक्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। 

निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि इसके बाद महमूरगंज और तुलसीपुर में अनिरुद्ध के घर के आस पास के सारे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी तलाशी गयी।  इधर चौकी इंचार्ज अपने अपने क्षेत्र में बच्चे को ढूंढ रहे थे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे खोजवां चौकी प्रभारी रवि यादव और महमूरगंज चौकी प्रभारी ईश चंद्र यादव ने बच्चे को शंकुलधारा पोखरे के पास से खोज निकाला। 

बच्चे के मिलने की सूचना जब परिजनों को हुई तो उनके चेहरे पर हंसी लौट आयी और सभी थाने पर पहुंचे जहां प्रभारी निरीक्षक ने बच्चे को उनके पिता को सौंपा और आगे से बच्चे को घर के बाहर खेलते समय ध्यान देने की हिदायत दी।  अनिरुद्ध के परिजनों ने भेलूपुर और वाराणसी पुलिस का धन्यवाद किया है। भेलूपुर पुलिस के इस पुनीत कार्य की पूरे महकमें में चर्चा हो रही है।