गब्बर सिंह जैसा न हो जाए पान-गुटखा खाकर थूकने वालों का हाल, UP Police ने जारी की चेतावनी
दरअसल, कोविड संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही ये आशंका जतायी थी कि सार्वजनिक स्थानों पर यहां वहां थूकने के कारण भी कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। इसे देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की मनाही को लेकर निर्देश भी जारी हुए, मगर समय के साथ साथ सभी निर्देश हवा हवाई हो गये। इधर आम पब्लिक भी सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए राह चलते ही थूकने वाली अपनी पुरानी आदत पर दोबारा लौट आयी।
इन सब के बीच एक बार फिर यूपी पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने की अपील करने के साथ ही बेहद रोचक वीडियो क्लिप के जरिये चेतावनी भी जारी कर दी है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यूपी पुलिस ने फिल्म शोले के उन दृश्यों को दिखाया है जिसमें फिल्म एक्टर अमजद खान गब्बर सिंह के किरदार में खैनी खाकर इधर उधर थूकते हैं। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने वाले लिजेंड्री स्टार संजीव कुमार गब्बर सिंह को दौड़ा कर पकड़ लेते हैं। इसी के साथ यूपी पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने की अपील भी करती है।
खैर, इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद लोगों के व्यवहार में कितना अंतर आएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, मगर फिलहाल ट्विटर पर यूपी पुलिस का ये रोचक वीडियो चर्चाओं में है और लोग इसे जमकर लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं।
देखें यूपी पुलिस का ट्वीट