महामारी में 'काशी के सोनू सूद' बनकर उभरे सोमेश, दफ्तर को बना दिया है वॉर रूम
अपने दफ्तर को बना दिया है वार रूम
काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्रनेता रहे तथा वर्तमान में ट्रांसपोर्ट और ट्रेडिंग बिजनेस से जुड़े सोमेश फिलहाल वाराणसी में नहीं हैं, मगर शहर से दूर रहकर भी वे गंभीर रूप से बीमार और कोविड संक्रमित हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके लिये उन्होंने अपने दफ्तर में एक वार रूम भी बना दिया है, जहां से वे प्रतिदिन लगभग दर्जनभर लोगों की मदद कर पा रहे हैं।
Live VNS ने की सोमेश से बातचीत
वाराणसी के सोशल मीडिया पर सोमेश इन दिनों 'काशी के सोनू सूद' बनकर उभरे हैं। Live VNS को जब गुमनाम रूप से लोगों की मदद कर रहे सोमश के बारे में पता लगा तो हमारी टीम ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की। किसी प्रकार सोमेश का कॉन्टेक्ट नंबर मिला तो उनसे उनके प्रयासों के बारे में जानकारी ली गयी।
लोगों के हक के लिये आवाज उठाने में डर नहीं लगता
सोमेश ने बताया कि छात्र जीवन से ही उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़कर सेवा कार्य किया है। फिलहाल बनारस से बाहर हैदराबाद में हूं और यहीं पर अपने ऑफिस में वार रूम बनाकर लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहा हूं। सोमेश के अनुसार छात्र राजनीति से जुड़े रहने के कारण हक की आवाज उठाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है, यही कारण है कि किसी की मदद के लिये वे तुरंत ही अधिकारी से लेकर मंत्री तक को फोन लगाने में जरा भी नहीं हिचकते हैं।
अपने कॉन्टेक्ट्स की वजह से कर रहे लोगों की मदद
सोमेश के अनुसार दिल्ली, लखनऊ और वाराणसी में अपने अच्छे कॉन्टेक्ट्स की वजह से वे उन मरीजों को तत्काल लाभ पहुंचाने में सफल हो रहे हैं जो किसी प्रकार की 'पहुंच' न होने के कारण इधर-उधर भटक रहे हैं।
ये युवा भी दे रहे सोमेश का साथ
सोमेश ने बताया कि वाराणसी में कौशल, अवनीश, शुभम, अंश और प्रिंसदेव राय जैसे युवा भी उनके साथ जुड़कर ऐसे लोगों का पता लगा रहे हैं जिन्हें वास्तव में तुरंत मदद की आवश्यक्ता है। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप के जरिये जो भी उनसे संपर्क कर रहा है उनकी यथा संभव मदद कराने की कोशिश की जा रही है।
राजनीति करने की जगह मदद के लिये आगे आएं युवा
सोमेश के अनुसार बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी, किसान मोर्चा नेता रजनीश राय तथा वाराणसी के स्वास्थ्य महकमे के कई बड़े अधिकारियों से उन्हें पूरी मदद मिल रही है। सोमेश ने इस बात पर दु:ख भी प्रगट किया है कि आपात स्थिति में भी कई लोग केवल राजनीतिक दोषारोपण का खेल खेल रहे हैं, जबकि उन्हें अपने सीमित संसाधनों में ही लोगों की मदद करना चाहिए। आज हर कोई जान रहा है कि इस महामारी में व्यवस्था काफी सीमित है और ऐसा नहीं होता तो इसे महामारी नहीं कहते। बावजूद इसके अगर युवाओं की टोली केवल सोशल मीडिया पर राजनीतिक दोषारोपण करने की जगह अपने कॉन्टेक्ट्स का इस्तेमाल करके लोगों की मदद करने के लिये आगे आ जाए तो वाराणसी में गंभीर मरीजों की हालत मौत के मुंह में जाने से पहले ही संभाली जा सकती है।
ऐसे कर सकते हैं सोमेश से संपर्क
सोमेश ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के गंभीर रोगी या उनके परिजन सोमेश के ट्विटर अकाउंट (यहां क्लिक करें) या फेसबुक अकाउंट (यहां क्लिक करें) पर संपर्क कर सकते हैं। ऐसे लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
बता दें कि वाराणसी में कोरोना मरीजों की मदद के मामले में विभिन्न फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज भी काफी मदद कर रहे हैं, इनमें फेसबुक पेज 'आप बनारसी हैं', इंस्टाग्राम पेज 'बनारसिया', ट्विटर पर 'भदैनी मिरर' आदि पेज चला रहे युवा भी अपने सीमित संसाधनों के साथ ही लोगों की मदद में दिन रात जुटे हुए हैं।
दोस्तों अगर आप भी ऐसे लोगों के बारे में जानते हों जो इस महामारी के वक्त लोगों के मददगार बनकर उभरे हों तो हमें हमारे वाट्सएप नंबर 8840585921 पर मैसेज करके अवश्य बताएं। कोरोना संक्रमण से खुद की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए जहां तक हो सके नि:स्वार्थ भाव से एक दूसरे की मदद के लिये आगे आएं। अफवाहों से दूर रहें और समाज में नकारात्मक संदेश फैलाने से बचें। मुसीबत की इस घड़ी में इंसानियत का दामन थामे रहें। मास्क जरूर पहनें और एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बना के रहें। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।
वाराणसी के लिये कोविड हेल्प लाइन नंबर - 1077
टोल फ्री नंबर : 1800-180- 5567
लैंडलाइन नंबर क्रमशः
0542-2221937
0542-2221939
0542-2221941
0542-2221942
0542-2221944
0542-2720005
हॉस्पीटल में बेड आदि समस्या के लिये इन नंबरों पर कॉल किया जा सकता है।