रघुकुल यथार्थ की पहल पर CYSS वाराणसी ज़रूरतमंदों को पहुंचा रहा है लंच पैकेट
वाराणसी। कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच भूखे और जरुरतमंदों तक खाना पहुंचाने में शहर से लेकर गांव तक दर्जन से अधिक संगठन जुटे हुए हैं। ऐसे में जनपद में जगह जगह छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रघुकुल यथार्थ के नेतृत्व में सीवाईएसएस वाराणसी जरुरतमंदों तक पका हुआ खाना पहुंचा रही है।
आपदा के समय लॉकडाउन में दैनिक मजदूर और गरीबों तक निरंतर खाने का सामान पहुंचाकर मानवता का मिसाल पेश कर रहे हैं। कोई पका हुआ खाना पहुंचा रहा है तो कोई सूखा राशन दे रहा है। इस कार्य में सभी भेदभाव को भुलाकर हर तबके के लोग आगे बढ़कर काम कर रहे हैं। विगत कई दिनों से CYSS द्वारा कुछ असहाय चोटिल व्यतिकों का भी उपचार किया गया।
रघुकुल यथार्थ ने बताया कि मैं ये कोई समाजसेवा नहीं ईश्वर के आशीर्वाद से असहाय बंधु के प्रति अपने फर्ज का निर्वहन कर रहा हूं। आज मुफलिसी की जिंदगी व्यतित करने को मजबूर हमारे असहाय निर्धन बंधु की इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा दुर्गति का सामना कर रहे है। सभी संगठन निसंदेह सामाज सेवा कर रहे है पर इसके बावजूद कई बंधु तक भोजन नहीं पहुँच पा रहा है। ऐसे में सरकार से आग्रह करता हूँ कि जिले को कुछ हिस्सों में बाट के और सभी बाटें गए हिस्से में जनता किचन का संचालन करवाए और अधिकारियों को पर्याप्त बजट उपलब्ध करवा के इस किचन का संचालन दुरुस्त एवं व्यवस्थित रूप से चले।
इस कार्याक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रोहित सिंह ने भी अर्थिक सहायता किया और साथ ही साथ नियमित रूप से सामाज सेवा कार्य कर सीवाईएसएस के कुलभास्कर, दीपक, चंदन, बीके, सच्चिदानंद आदि उपस्थित रहे।