महिलाओं के कपड़े सजाने वाले लटकन में छिपाकर ला रहा था 33 लाख का सोना, बाबतपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को शारजाह से आए एक यात्री के पास से कस्टम विभाग की टीम ने 682.75 ग्राम सोना बरामद किया। बरामद सोने की कीमत 33,11,337 रुपए बताई जा रही है। सोना 20 लाख रुपए मूल्य से ज्यादा होने के कारण यात्री को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को शारजाह से आए एक यात्री के पास से कस्टम विभाग की टीम ने 682.75 ग्राम सोना बरामद किया। बरामद सोने की कीमत 33,11,337 रुपए बताई जा रही है। सोना 20 लाख रुपए मूल्य से ज्यादा होने के कारण यात्री को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
वाराणसी एयरपोर्ट पर शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX 184 से कुशीनगर जिले के छपरा हाता निवासी रामधवन सिंह आया था। कस्टम विभाग के अधिकारियों को रामधवन सिंह पर शक हुआ तो उसकी अलग से चेकिंग की गई। जांच में सामने आया कि महिलाओं के कपड़े सजाने के लिए लटकन का प्रयोग किया जाता है, उसी में गोल्ड के 130 छोटे-छोटे टुकड़े मोतियों के रूप में टैसल में ढाला गया था। सोना बरामद कर रामधवन को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रामधवन को सोना कहां देना था, उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल कर इसका पता लगाया जा रहा है। बता दें, इससे पहले बीती 1 सितंबर को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से आए एक यात्री के पास से कस्टम टीम ने 34 लाख का सोना बरामद किया गया था।