वाराणसी : बच्चा पैदा होने पर बधाई और आशीर्वाद देने गए किन्नरों ने उद्यमी से ज़बरदस्ती लिए 25 हज़ार, किया नंगा नाच 

घर में बच्चा पैदा होने और खासकर लड़का होने पर किन्नरों के द्वारा घर पहुंचकर बधाई और आशीर्वाद देने की परम्परा युगों पुरानी है। इस परम्परा की आड़ में धन उगाही और जबरन सवा लाख रुपये और सोने की चेन की मांग करने का मामला सामने आया है। मामला वाराणसी के सिगरा थानाक्षेत्र के महमूरगंज निवासी उद्यमी रजत मोहन पाठक के घर का है, जहां 3 की संख्या में पहुंचे किन्नरों ने नग्न होकर जमकर नंगा नाच किया और बदनाम करने की धमकी देकर 25 हज़ार रुपये ऐंठ लिए। 
 

वाराणसी। घर में बच्चा पैदा होने और खासकर लड़का होने पर किन्नरों के द्वारा घर पहुंचकर बधाई और आशीर्वाद देने की परम्परा युगों पुरानी है। इस परम्परा की आड़ में धन उगाही और जबरन सवा लाख रुपये और सोने की चेन की मांग करने का मामला सामने आया है। मामला वाराणसी के सिगरा थानाक्षेत्र के महमूरगंज निवासी उद्यमी रजत मोहन पाठक के घर का है, जहां 3 की संख्या में पहुंचे किन्नरों ने नग्न होकर जमकर नंगा नाच किया और बदनाम करने की धमकी देकर 25 हज़ार रुपये ऐंठ लिए। 

फिलहाल यह घटना उद्यमी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी, जिसके बाद उद्यमी ने सिगरा थाने पर इस सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर पैसा वापस दिलाने की पुलिस से गुहार लगायी है। इस सम्बन्ध में सिगरा थाना प्रभारी ने अनूप कुमार शुक्ला ने जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए मामले की जांच शुरू करवा दी है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। 

उद्यमी रजत मोहन पाठक ने सिगरा थाने में दी गयी तहरीर में बताया कि 10 अक्टूबर रविवार को तीन किन्नर अपने एक साथी और ऑटो चालक के साथ उनके घर आये थे और पुत्र होने पर बधाई देने लगे। कुछ देर बधाई और आशीर्वाद देने के बाद सवा लाख रुपये और एक सोने की चेन की किनारों ने डिमांड रखी। मना करने पर उनमें से 2 किन्नर अपने कपड़े उतार दिया और 1 किन्नर वीडियो बनाने लगा। उसने धमकाया कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो वीडियो पुलिस को देकर बताएंगे कि हमें निर्वस्त्र कर प्रताड़ित किया गया है। रजत मोहन ने बताया कि किन्नरों का उत्पात देख कर हाल ही में ऑपरेशन करा कर घर आई उनकी बूढ़ी मां और पत्नी डर गई। किसी तरह से किन्नरों के समूह को 25 हजार रुपए देकर हमने घर की इज्जत बचाई।

उद्यमी रजत मोहन पाठक ने कहा कि हमने तो अपने सनातन धर्म की प्रथा का सम्मान करते हुए उन अनजान किन्नरों को बिना किसी जांच-पड़ताल के अपने घर में पूरे श्रद्धा भाव के साथ प्रवेश कराया था, लेकिन ये किन्नर के वेश में अपराधी किस्म के लोग निकले। रजत मोहन पाठक ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज 3 अलग-अलग एंगल से हमारे पास सुरक्षित है। पुलिस से यही अनुरोध है कि उन किन्नरों से हमारे घर से गैरकानूनी ढंग से लूटे हुए रुपए पैसे वापस दिलाएं।