वाराणसी : 17 गांव के ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए आराजीलाइन ब्लाक से पोलिंग पार्टियां रवाना 

पंचायत चुनाव 2021 में रिक्त रह गए पदों के लिए एक बार फिर से चुनाव आयोग ने चुनाव आयोजित किये हैं। आराजी लाइन के विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर शनिवार को होने वाले निर्वाचन के लिए आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय से शुक्रवार को मतदान स्थल के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हुई।
 

वाराणसी। पंचायत चुनाव 2021 में रिक्त रह गए पदों के लिए एक बार फिर से चुनाव आयोग ने चुनाव आयोजित किये हैं। आराजी लाइन के विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर शनिवार को होने वाले निर्वाचन के लिए आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय से शुक्रवार को मतदान स्थल के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हुई।

निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बिरभानपुर, खजुरी, कर्नाडाडी, पयागपुर, असवारी, गजापुर, ढढोरपुर, कल्लीपुर, भेड़हा कटैया, दीनदासपुर, महमदपुर, भड़ाव, कपरफोरवा, बसन्तपुर, कुरुसातो, सिंगही, रामरायपुर सहित कुल 17 ग्राम पंचायत के 49 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्यो के रिक्त पदों पर शनिवार को सुबह 7 बजे से सायं काल 6 बजे तक निर्वाचन होगा।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेंद्र सिंह, ए बी एस स्कंदन गुप्ता, अजय कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी, नोडल शिक्षक संकुल अरविंद सिंह, शैलेश कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार, राजू लाल सोनकर, दीप सिंह, दिग्विजय रावत, कार्मिक सेल के अलावा सीडीपीओ अशोक कुमार गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।