वाराणसी : TFC में 13 दिसंबर से लगेगी हस्तशिल्प प्रदर्शनी, अतिथियों को कराएगी बनारस की कला से रूबरू
वाराणसी। बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकूल में 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सात दिवसीय हथकरघा व हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में बनारस के सिल्क ब्रोकेड, मुबारकपुर की सिल्क साड़ी, मिर्जापुर की दरी, बनारस के लकड़ी के खिलौने, वुड कार्विंग के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।
इस प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य श्री काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर के लाकार्पण और पूरे भारतवर्ष से वाराणसी में पधारे अतिथियों को काशी की कला की अमूल्य धरोहर से परिचित कराना है। प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न हथकरघा एवं हस्तकला कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जायेगी।
इस प्रदर्शनी में बनारस के सिल्क ब्रोकेड, मुबारकपुर की सिल्क साड़ी, मिर्जापुर की दरी, बनारस के लकड़ी के खिलौने, वुड कार्विंग, भदोही कारपेट, आजमगढ़ का ब्लैक पोटरी, गोरखपुर टेराकोटा, जरी जरदोजी एवं स्टोन कार्निंग इत्यादि उत्पाद प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
प्रदर्शनी में बढ़चढ़ कर भाग लेने एवं सभी हथकरघा एवं हस्तशिल्प कारीगरों का हौसला बढाने के उद्देश्य से सभी नागरिकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस प्रदर्शनी का आयोजन बुनकर सेवा केंद्र एवं हस्त शिल्प सेवा केंद्र, वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।