वाराणसी बाढ़ अपडेट : पानी घटने की रफ्तार हुई और तेज, अभी भी खतरे के निशान से ऊपर हैं गंगा
वाराणसी। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार 14 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 71.60 मीटर पर था, जोकि खतरे के निशान से अभी भी 24 सेंटीमीटर ऊपर है। वहीं पानी कम होने की रफ्तार में इजाफा हुआ है। गंगा अब 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घट रही रहीं हैं।
केंद्रीय जल आयोग के पूर्वानुमान के अनुसार आज (रविवार) रात के बाद गंगा का पानी खतरे के निशान से नीचे जा सकता है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से भी नीचे जाने की उम्मीद है।
वहीं पानी घटने के साथ ही अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में संक्रामक रोगों का भय सताने लगा है। वाराणसी में तकरीबन 30 हजार से ज्यादा आबादी क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है। इन इलाकों में बाढ़ के साथ ही गंदगी भी बह के आयी है, जो गली-मोहल्लों और घरों में घुस गयी है। साथ ही कीड़े मकौड़े और सांप, बिच्छू आदि का भी भय सताने लगा है।
नगर निगम की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में क्लोरीन और चूने के छिड़काव की कार्रवाई शुरू करायी गयी है, मगर ज्यादातर इलाकों में अभी दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं।