वाराणसी देहात पुलिस : एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने 8 सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र  में किया बदलाव

एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने शनिवार को ग्रामीण अंचल में सुदृण कानून व्यवस्था और शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से 8 सब इंस्पेकटरों के कार्यक्षेत्र में तबदला किया है। इस क्रम में पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत सब इन्स्पेक्टर सच्चिदानंद दूबे को वीआईपी सेल में नवीन तैनाती दी है। 
 

वाराणसी। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने शनिवार को ग्रामीण अंचल में सुदृण कानून व्यवस्था और शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से 8 सब इंस्पेकटरों के कार्यक्षेत्र में तबदला किया है। इस क्रम में पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत सब इन्स्पेक्टर सच्चिदानंद दूबे को वीआईपी सेल में नवीन तैनाती दी है। 

इसके अलावा सब इन्स्पेक्टर राधेश्याम यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन सेल/न्यायिक सम्मन सेल, सब इन्स्पेक्टर आसिफ अहमद हाशमी को थाना जंसा से प्रभारी रिट/पैरवी।/ मॉनिटरिंग सेल, सब इन्स्पेक्टर धनंजय मिश्रा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मातलदेई के  स्थान पर नवीन तैनाती दी है। 

वहीं सब इन्स्पेक्टर सचिन कुमार को चौकी प्रभारी मातलदेई से प्रभारी साइबर क्राइम अपराध शाखा, सब इन्स्पेक्टर अलगू यादव को पुलिस लाइन से थाना जंसा, सब इन्स्पेक्टर धन्नंजय सिंह को प्रभारी रिट/पैरवी।/ मॉनिटरिंग सेल से इन्वेस्टिगेशन विंग, अपराध शाखा और सब इन्स्पेक्टर मुरलीधर को पुलिस लाइन से प्रभारी चुनाव सेल पर नवीन तैनाती दी है।