एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने की चार अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई, हत्या और लूट में हैं संलिप्त 

योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार यूपी पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में लगातार अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने मिर्जामुराद थाने पर हत्या और लूट करने वाले गैंग के लीडर सहित 4 के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की संस्तुति की है।  
 

वाराणसी। योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार यूपी पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में लगातार अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने मिर्जामुराद थाने पर हत्या और लूट करने वाले गैंग के लीडर सहित 4 के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की संस्तुति की है।  

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध क्रियाकलापों को करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के हत्या/ लूट करने वाले चार शातिर अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। 

इसमें शातिर अपराधी और गैंग लीडर अजय यादव निवासी ग्राम पचेवरा थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर उम्र करीब 28 वर्ष व गैंग के सदस्य सूरज दूबे निवासी ग्राम इटवा थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष। राकेश यादव उर्फ डब्बू निवासी ग्राम पुरूषोत्तमपुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 36 वर्ष और राकेश यादव उर्फ लुट्टूर निवासी ग्राम उप्रौथ थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 30 वर्ष के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 280/2021 धारा 3(1) यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

इनके द्वारा अवैध क्रियाकलापों से अर्जित सम्पत्ति धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट तहत जल्द ही जब्त की जाएगी।