प्रोफेसर आनंद चौधरी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते BHU चीफ प्रॉक्टर के पद से दिया इस्तीफा
वाराणसी। बीएचयू प्रोफेसर आनंद चौधरी ने चीफ प्रॉक्टर के पद से त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि, कुलपति ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है। प्रोफेसर आनंद चौधरी ने अपने इस्तीफा देने की वजह निजी एवं स्वास्थ्य कारण बताया है।
वाराणसी। बीएचयू प्रोफेसर आनंद चौधरी ने चीफ प्रॉक्टर के पद से त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि, कुलपति ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है। प्रोफेसर आनंद चौधरी ने अपने इस्तीफा देने की वजह निजी एवं स्वास्थ्य कारण बताया है।
प्रोफेसर आनंद चौधरी के पास पहले से ही चिकित्सा, शिक्षा एवं शोध की जिम्मादरी है। इसके साथ ही विश्वास जताते हुए उनके कंधों पर कुलपति ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को भी सौंपा है। इसी बीच कुछ दिनों ने प्रो. चौधरी का स्वास्थ्य अस्थिर है। इसके कारण उन्होंने पिछले माह भी कुछ दिनों के लिए अवकाश लिया था।
हालांकि, उस दौरान भी वे घर से ही फोन पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य कार्यों का निर्वहन करते रहे। पिछले माह उन्होंने फिर से कार्य शुरू कर दिया था। इसके कारण स्वास्थ्य में जो सुधार हो रहा था वह फिर से खराब होने लगा। इसलिए वे पिछले कुछ दिनों से नई दिल्ली में उपचार करा रहे हैं।
उपचार में लंबा समय लगता देख उन्होंने ईमेल के माध्यम से गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर वीके शुक्ला से चीफ प्रॉक्टर पद से कार्य मुक्त करने का आग्रह किया। हालांकि, बीएचयू प्रशासन का अभी अंतिम निर्णय लेना बाकी है।