PDDU नगर : ड्राई क्लीनर की दुकान में लगी, मशीनें व कपड़े जलने से लाखों का नुकसान 

पीडीडीयू नगर के जीडी रोड स्थित ड्राई क्लीनर की दुकान में गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की घटना में ड्राई क्लीनर में धुलने के लिए आए कपड़े और मशीन जल गई। इससे लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
 

चंदौली। पीडीडीयू नगर के जीडी रोड स्थित ड्राई क्लीनर की दुकान में गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की घटना में ड्राई क्लीनर में धुलने के लिए आए कपड़े और मशीन जल गई। इससे लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

पीडीडीयू नगर में जीटी रोड पर अविनाश मलिक की ड्राई क्लीनिंग की दुकान है। गुरुवार की सुबह दुकान खुलने के कुछ समय बाद तीन चार कर्मचारी कपड़े धुलने के काम में लग गए। अविनाश उस समय घर चले गए थे। कपड़ों को गर्म करने वाली मशीन में किसी तरह आग लग गई। इस दौरान दो धमाके भी हुए। 

अचानक प्रथम तल पर धुंआ उठने लगा। कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। दुकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई और विकराल हो चुकी आग को बुझाने में जुट गई। घटना से अफरा-तफरी मची रही।