UPTET की परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश, मायूस होकर लौट रहे वापस

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त होने पर रविवार को पूर वाराणसी परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी मायूस हो गए। आक्रोशित अभयर्थियों ने केंद्रों पर भीड़ इकट्ठा कर लिया और शासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परीक्षार्थियों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है। अभ्यर्थियों का कहना था कि हम सभी इस परीक्षा के लिए बहुत दिनों से तैयारी कर रहे थे, पर अचानक परीक्षा रद्द करने से हमें बहुत निराशा हुई है। कई अभ्यर्थी दूसरे जिलों से और दूर दराज से एक-दो दिन पहले ही पहुंच गए थे।
 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त होने पर रविवार को पूर वाराणसी परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी मायूस हो गए। आक्रोशित अभयर्थियों ने केंद्रों पर भीड़ इकट्ठा कर लिया और शासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परीक्षार्थियों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है। अभ्यर्थियों का कहना था कि हम सभी इस परीक्षा के लिए बहुत दिनों से तैयारी कर रहे थे, पर अचानक परीक्षा रद्द करने से हमें बहुत निराशा हुई है। कई अभ्यर्थी दूसरे जिलों से और दूर दराज से एक-दो दिन पहले ही पहुंच गए थे।

आरा से वाराणसी परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी ईसार अहमद ने कहा कि कहीं न कहीं सरकार की व्यवस्थाओं में कमी है, जिसके कारण बार-बार पेपर लीक हो जाता है और हम अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ता है। पेपर देते हुए हमे पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई है इससे हमे काफी मायूसी हुई। सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अभ्यर्थियों को परेशान ना होना पड़े।

अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर देखकर लगा था कि इस बार हम परीक्षा क्वालिफाई कर लेगें पर अचानक पता चला की परीक्षा रद्द कर दिया गया है, जो काफी गलत है। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार एक महीने बाद फिर से परीक्षा कराएगी इसलिए शासन से आग्रह है कि पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और अच्छी व्यवस्था के साथ परीक्षा करवाई जाए, जिससे पढ़ने वाले छात्रों को दिक्कत न हो।

यूपी टीईटी पेपर स्थगित होने के बाद कुछ देर तक अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने लाए परिजनों को पता ही नहीं चला कि पेपर निरस्त हो चुका है। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के भीतर परीक्षा देना शुरू कर चुके थे और बाहर परिजन इस बात से बेखबर थे कि पेपर लीक होने के चलते स्थगित हो चुका है। अभ्यर्थी परेशान होकर लौट रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महीने बाद दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी।