IPS लाखन सिंह यादव बनाए गए सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उनका तबादला कर दिया है। मंगलवार शाम आदेश जारी कर दिए गए। 2018 बैच के आईपीएस लाखन सिंह यादव को सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है।
Dec 29, 2021, 10:21 IST
वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उनका तबादला कर दिया है। मंगलवार शाम आदेश जारी कर दिए गए। 2018 बैच के आईपीएस लाखन सिंह यादव को सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है।
आईपीएस अमित कुमार यादव सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाए गए हैं।
वहीं आईपीएस अभिजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से सहायक पुलिस अधीक्षक गाज़ियाबाद बनाए गए हैं।