दुर्गा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु, तस्वीरों में देखें पंडालों की खूबसूरती और नवरात्रि की रौनक

वाराणसी। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर काशी में उल्लास के रंग बिखरे। शाम से पंडाल और गलियां रंग बिरंगी रौशनी से दमक उठीं। बुधवार शाम से ढलते ही शहर के पंडालों में लोगों की चहल पहल शुरु हो गई तो वहीं, गुरुवार को पंडालों में भक्तों का रेला उमड़ने लगा।
 

वाराणसी। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर काशी में उल्लास के रंग बिखरे हैं। शाम से पंडाल और गलियां रंग बिरंगी रौशनी से दमक उठीं। बुधवार शाम से ढलते ही शहर के पंडालों में लोगों की चहल पहल शुरु हो गई तो वहीं, गुरुवार को पंडालों में भक्तों का रेला उमड़ने लगा।

शहर के अर्दली बाजार, पांडेयपुर, हुकुलगंज, घौसाबाद, तेलियाबाग, सिगरा, सनातनधर्म,  गीता मंदिर गिरजाघर, शिवपुर, सोनारपुरा, मछोदरी, कतुआपुरा, ग्रामीण क्षेत्रों और आदि  स्थानों पर बनाये गए भव्य पांडालों और देवी मूर्ती के दर्शन को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का रेला उमड़ पड़ा है।

तस्वीरों में देखें नवरात्रि की रौनक-