डीसीपी काशी अचानक पहुंचे रामनगर थाने, पुलिसकमिर्यों के कामकाज को किया चेक

पुलिस कमिश्नरेट काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार बुधवार को अचानक रामनगर थाने पहुंचे और उन्होंने वहां के कामकाज का निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं और अपराध की समीक्षा की। इसके बाद थाना व महिला हेल्प डेस्क के कार्यालयों में उपलब्ध अभिलेखों की भी पड़ताल की। निरीक्षण में उन्हें सब कुछ ओके मिला, जिसके बाद थाने के स्टाफ ने चैन की सांस ली।
 

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार बुधवार को अचानक रामनगर थाने पहुंचे और उन्होंने वहां के कामकाज का निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं और अपराध की समीक्षा की। इसके बाद थाना व महिला हेल्प डेस्क के कार्यालयों में उपलब्ध अभिलेखों की भी पड़ताल की। निरीक्षण में उन्हें सब कुछ ओके मिला, जिसके बाद थाने के स्टाफ ने चैन की सांस ली।

पिकेट व बीट स्तर पर प्रापर गश्त करने के दिए निर्देश
डीसीपी ने निरीक्षण के बाद आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र में कानून का राज व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकमिर्यों को ड्यूटी के दौरान ज्यादा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। इसके लिए पीकेट और बीट स्तर पर प्रभावी गश्त किए जाने के लिए निर्देशित किया। 

NBW की तामिला के लिए रहें एक्टिव 
डीसीपी ने खासकर थाने की साफ-सफाई पर प्रापर ध्यान देने के साथ ही अपराध और अपराधियों पर हर हाल में अंकुश लगाये जाने की हिदायत दी। वहीं कोर्ट से जारी NBW व वसूली वारंट का तामिला कराने के लिए एक्टिव रहने को कहा।