साइबर फ्रॉड : ऑनलाइन कैश बैक के चक्कर में गंवाए 38 हज़ार, अब पुलिस कर रही जांच

वाराणसी। साइबर फ्रॉड के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। शहर में हर दिन किसी न किसी के साथ ठगी के केस सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला रसूलगढ़ निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ। ऑनलाइन कैश बैक के चक्कर में रसूलगढ़ निवासी संदीप गुप्ता को 38 हजार रुपये गवाने पड़ गए। ठगी की जानकारी होते ही भुक्तभोगी ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी। 

 

वाराणसी। साइबर फ्रॉड के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। शहर में हर दिन किसी न किसी के साथ ठगी के केस सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला रसूलगढ़ निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ। ऑनलाइन कैश बैक के चक्कर में रसूलगढ़ निवासी संदीप गुप्ता को 38 हजार रुपये गवाने पड़ गए। ठगी की जानकारी होते ही भुक्तभोगी ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी। 

जानकारी के अनुसार, संदीप के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। दूसरी ओर से बताया गया कि उनके नंबर पर कैश बैक का ऑफर मैसेज भेजा गया है। भुक्तभोगी ने बताया कि उनके पेटीएम में जो पैसा था, वह फोनपे से लिंक था। उन्हें कुछ समझ नहीं आया।

सामने वाला जैसा-जैसा कहता गया वे करते गए। इसके बाद उनके पेटीएम खाते से छह बार में 38,800 रुपये निकाल लिए गए। पैसा वापस करने के लिए उक्त व्यक्ति और पांच हजार रुपये डालने को कह रहा है। फिलहाल पुलिस ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध में जांच कर रही है।