कांग्रेसियों पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का हमला- जब कार्यालय को रंगा जा रहा था तब क्यों नहीं किया विरोध
वाराणसी। मैदागिन स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय को गुलाबी रंग से रंगे जाने के बाद कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई थी और वीडीए को 36 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कार्यालय को पहले जैसा करने के कहा था। 24 घंटें के अंदर बिल्डिंग को वापस सफेद करने का काम शुरु भी होगया। इस मामले में कैबिनेट मंत्री अऩिल राजभर ने बयान देते हुए कहा कि जब उनके कार्यालय को रंगा जा रहा था तब क्यों नहीं विरोध किया गया। वहीं इस दौरान अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को तंज कसते हुए कहा कि हमने उनका नाम पहले ही असलम राजभर रख दिया है।
किसी को ऐतराज हो तो होता रहे, हम इसी लाइन पर चलेंगे
अनिल राजभर ने कहा कि हमारा भगवा भारत और भगवान दोनों का दर्शन कराता है हम तो इसी लाइन पर चलने वाले हैं, किसी को ऐतराज हो तो होता रहे। उन्होंने कहा जो भारत माता को प्रिय है और जिससे भारत की शान बढती है वो काम भाजपा करती रहेगी।
हमें ऐसे लोगों की परवाह नहीं
वहीं विपक्षियो पर हमला बोलते हुए अनिल राजभर ने कहा कि विपक्ष कभी कहता है कि भाजपा हमें डारा रही है, तो कभी ये कहते हैं कि भाजपा हमसे डर रही है। उन्हें जो कहना है कहने दिजिये, हमें ऐसे लोगों की परवाह नहीं। भाजपा जनता की सेवा में समर्पित है।
ओम प्रकाश राजभर का नाम असलम राजभर रख दिया गया है
ओपी राजभर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमने उनका नाम पहले की ओम प्रकाश राजभर से असलम राजभर रख दिया है। जो राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव को अपमानित करने वाले लोगों के साथ जाएगा हम उसे यही नाम देंगे। वहीं मथुरा में मदिंर बनने के सवाल पर अनिल राजभर ने कहा कि जनभावना का आदर करना चाहिये अगर देश और प्रदेश की जनता काशी और अयोध्या की तरह मथुऱा का भी परिवर्तन चाहती है तो इसमें हर्ज क्या है।
13 दिसंबर को ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा
विश्वनाथ धाम लोकार्पण पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी काशी का पूनरजागरण करने जा रहे है। 50 करोड़ से ज्यादा लोग जो सोशल मीडिया से जुड़े हैं वो जिज्ञासा रखते हैं की बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण वाले दिन काशी में क्या क्या कार्यक्रम होने वाला है। 13 और 14 दिसंबर के बाद लोग देखेंगे की काशी में बड़े पायमाने पर टूरिस्ट भी रुख करेंगे। 13 दिसंबर को ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। सभी लोग इसके लिए उत्साहित हैं।