BHU : नर्सिंग स्टाफ के आरोपों पर MS डॉ केके गुप्ता ने रखा अपना पक्ष, कहा - नहीं हुआ कोई विवाद 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के MS (मुख्य चिकित्साधिकारी) डॉ के के गुप्ता के ऊपर थप्पड़ मारने और जन्मस्थान को लेकर टिप्पणी करने से क्षुब्ध नर्सिंग स्टाफ अभी भी प्रदर्शन कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के के गुप्ता ने एक वक्तव्य जारी करते हुए इस पूरे प्रकरण को निराधार बताया है और जांच की बात कही है। साथ ही उन्होंने धरनारत नर्सिंग स्टाफ से महामारी को देखते हुए काम पर लौटने की अपील भी की है। 
 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के MS (मुख्य चिकित्साधिकारी) डॉ के के गुप्ता के ऊपर थप्पड़ मारने और जन्मस्थान को लेकर टिप्पणी करने से क्षुब्ध नर्सिंग स्टाफ अभी भी प्रदर्शन कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के के गुप्ता ने एक वक्तव्य जारी करते हुए इस पूरे प्रकरण को निराधार बताया है और जांच की बात कही है। साथ ही उन्होंने धरनारत नर्सिंग स्टाफ से महामारी को देखते हुए काम पर लौटने की अपील भी की है। 

एमएस डॉ के के गुप्ता ने बताया कि शनिवार को मैं अपने नियमित दौरे पर शताब्दी सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक स्थित कोविड फैसिलिटी के आपातकालीन ब्लॉक के दौरे पर था। उसी दौरान मैंने एक मरीज के परिजन व एक नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होती देखी, जिसके तुरंत बाद मैंने और वहां उपस्थित कर्मचारियों ने मरीज़ को देखने की प्रक्रिया शुरू की व विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया व वहां उपस्थित स्टाफ को मरीज़ को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। मेरे या किसी भी नर्सिग स्टाफ का किसी भी तरह का कोई भी विवाद नहीं है। फिर भी सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और जो भी घटना वहां हुई है उसकी तह तक जाया जाएगा। 

उन्होंने आगे कहा कि ये महामारी का दौर है और बड़ी संख्या में मरीज़ पीड़ा में हैं ऐसे में सभी कर्मचारियों को चाहिए कि वे अपने कर्तव्य का पालन करें व किसी के भी द्वारा गुमराह न हों। फिलहाल अभी भी बीएचयू का नर्सिंग स्टाफ MS के इस्तीफे की मांग के साथ धरना दे रहा है। 

देखें तस्वीरें