कपसेठी में बाजार कालिका पुलिस चौकी का एसपी ग्रामीण ने किया उद्घाटन

एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने मंगलवार को नवसृजित पुलिस चौकी बाजार कालिका थाना कपसेठी का उद्घाटन किया गया। चौकी बाजार कालिका थाना कपसेठी वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र का काफी बड़ा क्षेत्र है। यह हल्का नंबर 4 एवं 1 से कट के बनाया गया है। सीमावर्ती जनपद भदोही एवं वाराणसी ग्रामीण के जन्सा थाने से सीमा लगती है। 

 

वाराणसी। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने मंगलवार को नवसृजित पुलिस चौकी बाजार कालिका थाना कपसेठी का उद्घाटन किया गया। चौकी बाजार कालिका थाना कपसेठी वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र का काफी बड़ा क्षेत्र है। यह हल्का नंबर 4 एवं 1 से कट के बनाया गया है। सीमावर्ती जनपद भदोही एवं वाराणसी ग्रामीण के जन्सा थाने से सीमा लगती है। 

आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए पुलिस चौकी बाजार कालिका की स्थापना कर कार्यों का शुरुआत की गई। नवसृजित पुलिस चौकी बाजार कालिका के अन्तर्गत कुल 11 ग्रामसभा कालिका धाम, बनौली, हरिमानपुर, बजरडीहा, इसरवार, उपरवार, भिटकुरी, गैरहा, बाराडीह, ओदरहा व मझियार को सम्मिलित किया गया है।  

इस चौकी का निर्माण होने से जनता की तरफ से हाथी बाजार से आने जाने वाले रास्तों पर नजर रखते हुए अपराधियों पर नकेल लगाकर आम जनता को सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। 

वाराणसी ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत आने वाले थानो का क्षेत्रफल काफी वृहद है व आसपास के जनपदों से लगा हुआ है। विगत कई वर्षो से नई चौकियों की स्थापना नहीं किया जा सका था। कानून व्यवस्था पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने और अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में नई पुलिस चौकियों का स्थापना किया जाना आवश्यक था।

इसी क्रम में विगत 8 दिनों में कुल 6 चौकियों का थाना चौबेपुर क्षेत्रान्तर्गत मारकण्डेय महादेव धाम कैथी पुलिस चौकी व पुलिस चौकी चाँदपुर, थाना बड़ागाँव क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी साधोगंज, थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी भदवर व चौकी मोहनसराय, थाना कपसेठी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी बाजार कालिका का उद्घाटन किया गया है।

इसी क्रम में आने वाले दिनों में वाराणसी ग्रामीण में स्थित अन्य थाना क्षेत्रों में भी जनमानस की सुविधाओं/आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, मामले के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा अन्य आवश्यकताओं के दृष्टिगत नवीन पुलिस चौकियों की स्थापना कर कार्यों की शुरूआत किया जायेगा।