चर्चित वर्कआउट और कोरोना काल में सेवाकार्यों का पुरस्कार, एसआई प्रकाश सिंह को डीजीपी मेडल
वाराणसी। गणतंत्र के पर्व पर हर वर्ष पुलिसकर्मियों को उनके प्रदर्शन के अनुरूप DGP प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सब इन्स्पेक्टर प्रकाश सिंह को DGP प्रशंसा चिह्न सिल्वर के लिए नामित किया गया है। एसआई प्रकाश सिंह इस समय एडिशनल कमिश्नर वाराणसी सुभाष चन्द्र दुबे के पीआरओ हैं। शाइन सिटी प्रकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों में उल्लेखनीय काम करने के लिये पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा द्वारा भी प्रकाश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।
लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़कर सड़कों पर फर्राटा भरने वालों से आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड करवाने के अपने अंदाज़ को लेकर सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह काफी चर्चा में थे। उनके वीडियो सेंट्रल और राज्य सरकार के मंत्रियों भी रीट्वीट कर यूपी पुलिस की सराहनीय पहल बताया था।
इस सूचना के बाद से उनके सहकर्मियों और शुभचिंतकों द्वारा उन्हे बधाई दी जा रही है। प्रकाश सिंह CISF में भी सब इन्स्पेक्टर के पद पर रह चुके हैं। साथ ही शाइन सिटी प्रकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों में उल्लेखनीय काम करने के लिये पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।
बता दें कि प्रकाश सिंह मऊ जनपद के रहने वाले हैं और 2015 बैच के सब इन्स्पेक्टर हैं। कई थानों पर कार्य के साथ ही साथ कई चौकियों के भी प्रकाश सिंह प्रभारी रहे हैं। दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी रहते हुए उन्होंने कोरोना काल में क्षेत्र के प्रवासियों की काफी मदद की साथ ही घरों में कैद बच्चों के लिए टॉफी और खिलौने लेकर प्रकाश सिंह द्वारा गलियों में घूम कर लाउड हेलर से प्रतियोगिता करवाना और उन्हें इनाम के रूप में टॉफी और खिलौना देना कोरोना काल में काफी सराहा गया था।
इसके अलावा कई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस टीम का अहम् हिस्सा भी रहें हैं। फिलहाल उनके नाम की घोषणा पर आला अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।