वाराणसी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
संवाददाता- मिथिलेश द्विवेदी
भदोही/वाराणसी। भदोही जिले के वहीदा मोड़ के पास वाराणसी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा को टूरिस्ट बस ने कुचल दिया। वहीं उनकी पत्नी व साले गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता है कि आशीष अपनी गाड़ी से उतरकर सेल्फी ले रहे थे तभी बनारस से इलाहाबाद की ओर जा रहे टूरिस्ट वाहन ने उन्हें रौंद दिया। सभी को हंडिया में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां आशीष ओझा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वाराणसी नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत आशीष ओझा 38 वर्ष निवासी शांति निकेतन झूसी वाराणसी से अपने साले अभिषेक तिवारी 25 वर्ष असिस्टेंट डायरेक्टर दूरदर्शन नई दिल्ली व अपनी लेक्चरर पत्नी व एक मासूम बच्चे को लेकर कार से अपने निवास को जा रहे थे।
अभी थाना ऊंज वहीदा मोड़ ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि सेल्फी लेने के लिए रुक गए। युवक अपने साले, पत्नी व एक मासूम बच्चे को लेकर सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही एक टूरिस्ट टैक्सी जो अनियंत्रित होकर तेज़ गति से सेल्फी ले रहे नगर आयुक्त और असिस्टेंट डायरेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों सैकड़ों फीट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल ही उन्हें नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां आशीष ओझा की गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य गोपीगंज को रेफर कर दिया गया यहां पहुंचने पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। और गंभीर रूप से घायल अभिषेक तिवारी का इलाज हंडिया स्थित निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है।
मौके पर मृतक की पत्नी जो कि स्वयं एक लेक्चरर हैं, बाल-बाल बच गयीं। उनका रो-रो करके बुरा हाल है। सूचना मिलने पर परिवार के तमाम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए हैं। पत्नी का रुदन देख कर मौजूद लोगों की भी आंखों में आंसू आ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।