पीड़ित बालिका का हाल जानने अजय राय पहुंचे ट्रॉमा सेंटर, कहा- सरकार ले बिटिया के इलाज की जिम्मेदारी 

वाराणसी। कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व विधायक अजय राय मंगलवार को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रोहनिया क्षेत्र के मुड़ादेव की रहने वाली 12 वर्षीय बालिका, जिसे उसकी मां की सहेली ने बूरी तरह मारा-पीटा था। उसका हाल-चाल जानने और परिवार से मिलने पहुंचे।  

 

वाराणसी। कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व विधायक अजय राय मंगलवार को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रोहनिया क्षेत्र के मुड़ादेव की रहने वाली 12 वर्षीय बालिका, जिसे उसकी मां की सहेली ने बूरी तरह मारा-पीटा था। उसका हाल-चाल जानने और परिवार से मिलने पहुंचे।  

अजय राय ने बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुँच बालिका का हाल-चाल जानने व परिजनों से मिलने के बाद कहा की पूरे प्रदेश में सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर दम तोड़ चुकी है। महिलाओं बच्चीयों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है। इसका साफ मतलब यह है की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

अजय राय ने कहा कि आज ट्रामा सेंटर में बच्ची को देखे है हम ईश्वर से प्रार्थना करते है की बिटिया जल्द स्वस्थ हो जाये व शासन से मांग करते है की इस प्रकरण में उचित कार्रवाई किया जाए व बालिका का सम्पूर्ण इलाज सरकार कराए व बिटिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले।

इस दौरान पूर्व विधायक अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, शैलेन्द्र सिंह, पंकज सिंह डब्लू, अनुराधा यादव, ऋतु पाण्डेय, विश्वनाथ कुँवर, चंचल शर्मा, लालजी यादव, आन्नद पाठक, दिलीप सोनकर, आसिष केशरी, रामजी गुप्ता, राजू गुप्ता आदि लोग मौडूज रहे।