सैमसंग ने गैलेक्सी 20 के लिए कैमरा इम्प्रूवमेंट अपडेट को शुरू किया

 
नई दिल्ली। सैमसंग ने मार्च, 2021 से गैलेक्सी एस20 के सभी स्मार्टफोन्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और अभी हाल ही में कंपनी ने डिवाइसों के कैमरा परफॉर्मेस को सुधारने के लिए एक और सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है।

फिलहाल जर्मनी में गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में नए सॉफ्टवेयर अपडेट को शुरू किया गया है।

सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट का साइज 500 एमबी के बराबर है और इसका फर्मवेयर वर्जन नंबर जी98एक्सएक्सएक्सएक्सयू7डीयूसी7 है।

इस नए अपडेट के साथ गैलेक्सी एस20 और नोट 20 सीरीज में कम रोशनी की स्थिति में भी पोट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ गैलेक्सी एस20 और नोट 20 के यूजर्स प्रो मोड का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस अपडेट में नाइट मोड के एक्सपोजर पर भी काम किया गया है।

सैमसंग ने गैलेक्सी एस21 सीरीज के साथ कम रोशनी की स्थिति में पोट्रेट मोड को पेश किया है।

यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है, जिसके तहत कैमरे में कई ढेर सारे सुधार किए गए हैं। आने वाले समय में इसे और भी कई क्षेत्रों में लाया जाएगा।

--आईएएनएस