सैमसंग गैलेक्सी एम 32 स्मार्टफोन भारत में इस महीने होगा लॉन्च

 
नई दिल्ली। सैमसंग 15,000 से 20,000 रूपये तक की कीमत में अपने नए गैलेक्सी एम सीरीज एम 32 स्मार्टफोन को इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है।

इंडस्ट्री के सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस गैलेक्सी एम 32 को जून के आखिरी हफ्ते में पेश किए जाने की संभावना है।

गैलेक्सी एम32 का रिफ्रेश रेट 90 हर्टज होगा, जो गेम खेलने वालों के लिए काफी अच्छा साबित होगा।

डिवाइस में हाई ब्राइटनेस मोड दिया गया है, जिसका इसका डिस्प्ले 800 निट्स तक के अधिकतम ब्राइटनेस पर काम कर सकता है। इसकी यही खूबी फोन को एम सीरीज के स्मार्टफोन में सबसे ब्राइटेस्ट और पावरफुल डिस्प्ले बनाता है।

गैलेक्सी एम 32 पर 48 एमपी के क्वॉड कैमरे हैं और इसमें 6,000 एमएएच की एक बैटरी दी गई है।

सूत्रों ने कहा कि डिवाइस की बिक्री अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर होगी। यह लॉन्च गैलेक्सी एम42 के लॉन्च के एक महीने बाद होने वाला है, जो भारत में सैमसंग का पहला मिड सेगमेंट 5जी डिवाइस है।

गैलेक्सी एम32 इस साल सैमसंग का पांचवां गैलेक्सी एम सीरीज स्मार्टफोन होगा।

--आईएएनएस