भारती एयरटेल ने हिमाचल में नेटवर्क अपग्रेड किया
Jun 10, 2021, 20:38 IST
शिमला। दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि उसने उच्च गति डेटा क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत नेटवर्क सॉफ्टवेयर टूल के साथ अतिरिक्त स्पेक्ट्रम तैनात करके हिमाचल प्रदेश में अपने मोबाइल नेटवर्क को अपग्रेड किया है।
कम्पनी के मुताबिक इसमें से 2.6 मेगाहट्र्ज को 900 मेगाहट्र्ज बैंड, 4.8 मेगाहट्र्ज से 1,800 मेगाहट्र्ज बैंड और 10 मेगाहट्र्ज से 2,300 मेगाहट्र्ज बैंड में जोड़ा गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की तैनाती से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घरों और इमारतों के अंदर बेहतर कवरेज के साथ-साथ बेहतर नेटवर्क उपलब्धता और डेटा गति में मदद मिलेगी।
--आईएएनएस