भारत में 23 मार्च को लॉन्च होगा किफायती वनप्लस 9आर
कंपनी के अनुसार, वनप्लस 9आर नामक इस फोन में नवीनतम तकनीक और फ्लैगशिप फीचर्स होंगे।
वनप्लस 9 सीरीज के दो और फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो भी लॉन्च किए जाएंगे।
वनप्लस इंडिया के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, वनप्लस में, हम यूजर्स के लिए प्रमुख अनुभव लाने का प्रयास करते हैं, जहां प्रदर्शन और बर्डनलेस डिजाइन उनके डिवाइस का एक अनिवार्य हिस्सा बन जाते हैं। वनप्लस 9 और 9 प्रो के साथ, हम भारत में वनप्लस 9आर लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें नवीनतम तकनीक और फ्लैगशिप फीचर्स होंगे।
प्रवक्ता ने कहा, वनप्लस 9आर यूजर्स को सुगम स्क्रॉलिंग, इमर्सिव गेमिंग कंट्रोल और बेहतर देखने के अनुभव के साथ सशक्त बनाएगा।
कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यह स्मार्टफोन एक किफायती कीमत पर सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास फ्लैगशिप अनुभव प्रदान करेगा।
इन स्मार्टफोन के अलावा 23 मार्च को वनप्लस वॉच भी लॉन्च की जाएगी। इस सप्ताह कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने इसकी पुष्टि की थी।
आने वाले वनप्लस 9 सीरीज के फोन के शानदार फीचर्स को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।
वनप्लस 9 और 9 प्रो में 4,500 एमएएच की बैटरी और उद्योग का अग्रणी (इंडस्ट्री लीडिंग) कैमरा होने की संभावना है।
--आईएएनएस