हल्द्वानी: गोला पार्किंग में संदिग्ध हालात में मिला अज्ञात शव
हल्द्वानी, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गोला बायपास रोड स्थित गोला पार्किंग में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद बनभूलपुरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज यादव, कॉन्स्टेबल मोहम्मद यासीन और कॉन्स्टेबल लक्ष्मण घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर आवश्यक साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता