हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर बाइक-ट्रक हादसे में युवक-युवती की मौत
Jan 14, 2026, 20:15 IST
हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे के श्यामपुर क्षेत्र में बुधवार काे एक सड़क हादसे में एक युवक और एक युवती की माैके पर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण वाहनों की तेज गति बताया जा रहा है। युवक और युवती बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि अचानक एक ट्रक की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मौके पर ही दम तोड़ िदए। मृतकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतकों की पहचान श्रद्धा जोशी (ब्रह्मपुरी, हरिद्वार) और अक्षत शर्मा (कनखल, हरिद्वार) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला