हथियार तस्कर गिरफ्तार , भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
उधमसिंहनगर, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल, एक बंदूक सहित 40 कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त आसिम को भी गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ को पिछले दिनों बाजपुर से उत्तराखंड और अन्य राज्यों में अवैध हथियारों की बड़े पैमाने पर तस्करी होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया था। शुक्रवार की रात को एसटीएफ को एक हथियार तस्कर आसिम के रुद्रपुर में हथियारों की सप्लाई करने की सूचना मिली जिसके बाद एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एम पी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को काशीपुर रोड पर फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया ।
वर्ष 2016 में पंजाब के नाभा जेल ब्रेक कांड में भी आसिम की भूमिका रही थी ।उस समय आसिम ने ही जेल ब्रेक करने वाले अभियुक्तों को 100 से अधिक कारतूस सप्लाई किए थे। इस मामले में आराेपित आसिम साढ़े छह साल तक पटियाला जेल में भी बंद रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / विजय आहूजा