स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए स्थापित हुआ कंट्रोल रूम

 

हरिद्वार, 21 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान की सफलता को लेकर शिकायत व समस्या के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।

कन्ट्रोल रूम के संचालन के लिए कर्मियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाई गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने बताया कि मोबाइल नंबर 8273371714 पर नागरिक अपने सुझाव के साथ शिकायत भी कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी सीएम त्रिपाठी स्वजल को बनाया गया है एवं इसकी मॉनिटरिंग जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश द्वारा की जाएगी। इस नंबर पर मिली शिकायतों को कंट्रोल रूम द्वारा संबंधित विभाग को सूचित किया जाएगा। शहर में होगा तो नगर निगम समेत अन्य जिम्मेदार को ग्रामीण में होगा तो ब्लॉक स्तर से लेकर जिला पंचायत और ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के लिए तत्काल निर्देशित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शुरू स्वच्छता का वृहद अभियान अनवरत जारी रखने के लिए यह प्रयास किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला