स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

 


हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बुधवार काे दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 10.71 ग्राम व 11.11 ग्राम स्मैक बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने नशे पर लगाम कसने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया है। जिसके तहत पुलिस टीमें नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाये हुए हैं। इसी के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपितों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जिनके पास से 21.82 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पकड़े गए आरोपितों के नाम पते शिवम निवासी ग्राम नजरपुरा, कोतवाली मंगलौर व तालिब पुत्र खलील अहमद निवासी भन्हेड़ा टांडा, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला