सुल्तानपुर में बड़ी बिजली चोरी का खुलासा, डेयरी पर मीटर में शंट लगाकर हो रही थी चोरी
हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर क्षेत्र के अली चौक दूध की डेरी में गंभीर अनियमितता पकड़ी है। जांच में सामने आया कि विद्युत उपभोक्ता द्वारा बिजली मीटर में शंट लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी। इस मामले में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर 2025 को मीटर रीडर के माध्यम से संदिग्ध मीटर की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम में लाइन स्टाफ के कर्मचारी भी शामिल थे। जांच के दौरान उपभोक्ता इसरार अली पुत्र नूर हसन की डेयरी पर लगे विद्युत मीटर की गहन जांच की गई, जिसमें मीटर के साथ छेड़छाड़ कर शंट लगाए जाने की पुष्टि हुई।
ऊर्जा निगम की टीम ने मौके पर ही मीटर को सील कर दिया। इसके बाद 31 दिसंबर को मीटर लैब में अधिकृत अधिकारियों की मौजूदगी में मीटर खोला गया, जहां स्पष्ट रूप से मीटर में जानबूझकर शंट लगाए जाने की पुष्टि हुई।
ऊर्जा निगम द्वारा कोतवाली लक्सर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए संबंधित उपभोक्ता व उपयोगकर्ता फरीद पुत्र मसौवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। ऊर्जा विभाग के उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला