साहिबजादों की फोटो वाली छतरी बिकने से सिख समाज में रोष, दिया ज्ञापन

 


हरिद्वार, 3 सितंबर (हि.स.)। चार साहिबजादों की फोटो लगी छतरी बाजार में बिकने पर सिख समाज ने रोष जताया। इस संदर्भ में श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि शिवालिक नगर स्थित बाजार में गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की फोटो लगी छतरी बिक रही है। इससे सिख समाज की धार्मिक भावना आहत हो रही। गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के नाम से हिंदुस्तान में हर साल बाल दिवस भी मनाया जाता है, उसके बावजूद ऐसा कार्य बहुत ही निंदनीय है। किसी भी धर्म के देवी देवता, भगवान की फोटो छतरी या अन्य ऐसी वस्तु पर नहीं होनी चाहिए, जिससे माहौल खराब हो। हर धर्म का सम्मान होना चाहिए। जो भी संस्था या कंपनी इस प्रकार के कार्य कर रही उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।

संरक्षक बाबा पंडत और सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि धर्मनगरी में कॉरिडोर बनाने की बात हो रही है। उसी के साथ ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के मूल स्थान जो कि हरकी पैड़ी के पास स्थित है, उसका भी सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए तथा सिख समाज को दिया जाए। गुरु नानक देव का दूसरा ऐतिहासिक स्थान नानक वाड़ा का भी सौंदर्यीकरण कर सिख समाज को दिया जाना चाहिए। पिछले चार दशक से गुरुद्वारे के लिए संघर्ष किया जा रहा है लेकिन सरकारें ध्यान नहीं देती।

सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने आश्वासन दिया कि जिस भी बाजार में इस प्रकार की छतरी बेची जा रही है उस पर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सुखदेव सिंह, उज्जल सिंह, सतपाल सिंह चौहान, लाहौरी सिंह, सनम दीप सिंह, बलविंदर सिंह, हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला