सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा सम्मानित
ज्योतिर्मठ, 29 सितंबर (हि.स.)। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ज्योतिर्मठ, चमोली अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों और खेलों में उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। विद्यालय के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 32 छात्र-छात्राएँ अब तक उत्तराखंड की मेरिट सूची में स्थान बना चुके हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल के टॉपर सुमित कुमार और इंटरमीडिएट की टॉपर कामिनी कंडारी को 6 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय के खेल प्रदर्शन की बात करें तो, हाल ही में चूरू, राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग में विद्यालय के छात्रों ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड और ज्योतिर्मठ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गर्व से ऊंचा किया है।
इसके अतिरिक्त, 22 से 25 अक्टूबर 2024 के बीच जसपुर, उधम सिंह नगर में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में विद्यालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहकर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने छात्रों, अभिभावकों, और शिक्षकों को इन उपलब्धियों के लिए बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरुवाण