श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल पहुंचे कुबेर महोत्सव में, कुबेर मंदिर में की पूजा अर्चना
जोशीमठ, 11 फरवरी (हि.स.)। श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने रविवार को पांडुकेश्वर पहुंचकर श्री कुबेर महोत्सव कार्यक्रम मे भाग लिया।
पांडुकेश्वर पहुंचने पर श्री रावल का बाजे गाजे के साथ परंपरागत स्वागत हुआ। श्री रावल ने कुबेर मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, श्री कुबेर महोत्सव व मंदिर नव निर्माण समिति के अध्यक्ष अनूप भंडारी, उपाध्यक्ष राजेश मेहता, सरपंच जसबीर मेहता, ग्राम प्रधान बबिता पंवार आदि ग्रामीणों ने श्री रावल का स्वागत किया। कथा व्यास आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट व अन्य वैदिक ब्राह्मणों ने श्री रावल के कर कमलों से कुबेर मंदिर में पूजा अर्चना कराई।
मुख्य पुजारी श्री रावल आगामी 14 फरवरी बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी राज दरबार मे भगवान बद्रीविशाल के कपाटोद्घाटन के मुहूर्त निकाले जाने के धार्मिक आयोजन में भी मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण /रामानुज