शताब्दी समारोह परिसर में माता भगवती भोजनालय की शुरुआत
हरिद्वार, 23 दिसंबर (हि.स.)। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित होने जा रहे माता भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप प्राकट्य शताब्दी महोत्सव स्थल कनखल के बैरागी द्वीप में माता भगवती भोजनालय की शुरुआत की गयी। इसकी शुरुआत शैलदीदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कर की। इस दौरान देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या, महिला मंडल प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या सहित देश विदेश से आये परिजन उपस्थित रहे।
शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने बताया कि यह भोजनालय शताब्दी समारोह के समापन तक निरंतर संचालित रहेगा, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्वयंसेवी, कार्यकर्ता एवं आगंतुक सात्विक भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। आवश्यकतानुसार आगामी दिनों एक अतिरिक्त भोजनालय का भी शुभारंभ किया जाएगा।
भोजनालय विभाग प्रभारी जमना विश्वकर्मा ने बताया कि समारोह में सेवा देने वाले प्रत्येक स्वयंसेवियों के लिए भोजन प्रसाद की समुचित व्यवस्था रहेगी। उल्लेखनीय है कि 20 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इस विराट शताब्दी समारोह में भारत सहित विश्व के 30 से अधिक देशों से स्वयंसेवी एवं कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। वर्तमान में ही पांच हजार से अधिक स्वयंसेवी बैरागी द्वीप स्थित शताब्दी नगर में विभिन्न सेवा विभागों में सक्रिय रूप से सेवारत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला