विद्यालय को भेंट किया कम्प्यूटर व अन्य सामान
हरिद्वार, 4 अक्टूबर (हि.स.)। कनखल के समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष कनखल के छात्राें के लिए दो कंप्यूटर दिए है। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने समाजसेवी भूपेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया है।
विद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। बच्चा शिक्षित होगा तो स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकेगा। उन्हाेंने कहा कि आज के युग में हर बच्चे को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सीमा कुकरेजा ने समाजसेवी भूपेंद्र कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय को दाे कंप्यूटर, पांच दरी और खाद्य सामग्री की 25 पेटियां प्रदान की गई है। कंप्यूटर और दरी की विद्यालय में आवश्यकता थी, जिसे समाजसेवी भूपेंद्र कुमार की ओर से पूरा कर दिया गया।
इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका अनुपमा, मीनाक्षी, कुसुम, अभिषेक, रेणु पंत, राजेंद्र शर्मा, रफल सिंह, अमरनाथ, गौरव, सुरेंद्र, शिवम आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला