विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं:जिलाधिकारी

 


चंपावत, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार को विकासखंड चंपावत के ग्राम पंचायत डिगडाई के बिलाट सौंन तोक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति और ग्रामीणों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं का आकलन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने चैन लिंक फेंसिंग, विधायक निधि से निर्मित सीसी मार्ग और गौशाला निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं, ताकि उनका स्थायी लाभ आमजन को मिल सके।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कई परिवारों के घरों का दौरा कर बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई और कृषि से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों की शिकायतों और सुझावों को सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को नियमित रूप से कार्यों की निगरानी करने और ग्रामीणों की शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी