वन्य प्राणी सप्ताह: प्रतियोगिताओं में बाल विद्या मंदिर और लॉन्ग व्यू के विद्यार्थी छाये
नैनीताल, 03 अक्टूबर (हि.स.)। वन्य प्राणी सप्ताह-2024 के अंतर्गत प्राणी उद्यान नैनीताल में गुरुवार को ‘वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व’ की थीम पर वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राणी उद्यान के निदेशक चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में एवं मुख्य अतिथि वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त टीआर बीजू लाल की उपस्थिति में आयोजित हुए कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर नैनीताल के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय स्थान मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल और बिशप शॉ इंटर कॉलेज को संयुक्त रूप से और सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार ख्याति बिष्ट को प्रदान किया गया।
वहीं द्वितीय सत्र में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लौंग व्यू पब्लिक स्कूल के आशीष रावत,द्वितीय स्थान राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल के इमरान फारूकी और तृतीय स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल की अवन्तिका नेगी ने प्राप्त किया।
उप निदेशक प्राणी उद्यान साक्षी रावत निर्णायक रहीं। कार्यक्रम का संचालन रजनी रावत ने किया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी,महेश बोरा,नितिन मुकेश,निधि,विक्रम मेहरा,आनंद सिंह,अनुज काण्डपाल, दिनेश कुमार,ग्रीन जू एम्बेसडरों,प्राणी उद्यान के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी