लोक अदालत में 182 मामलों का निस्तारण
चंपावत, 13 दिसंबर (हि.स.)। चंपावत में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत 182 मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में बैंक अधिकारियों, जिला एवं तहसील स्तर के अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं और नामित सदस्यों सहित बड़ी संख्या में वादकारियों ने भाग लिया। आपसी सहमति के आधार पर मामलों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान किया गया।
यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर चंपावत और बाह्य न्यायालय टनकपुर में आयोजित हुई। जिला जज अनुज कुमार संगल ने लोक अदालत की अध्यक्षता की, जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते के निर्देशन में इसका आयोजन संपन्न हुआ।
इसके अतिरिक्त, जनपद के समस्त न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन स्तर पर मनी रिकवरी से संबंधित 81 मामलों का समाधान किया गया। इनमें 73,98,156 का सेटलमेंट हुआ। कुल मिलाकर, लोक अदालत में 182 मामलों का निस्तारण कर 1,83,48,629 की राशि का सेटलमेंट हुआ। इससे वादकारियों को त्वरित न्याय मिलने के साथ-साथ उनके समय और धन की भी बचत हुई। जिला न्यायालय चंपावत में गठित प्रथम पीठ ने 72 मामलों का निस्तारण किया। इन मामलों में 1,08,88,581 की धनराशि का सेटलमेंट कराया गया।वहीं, टनकपुर स्थित द्वितीय पीठ ने 29 मामलों का निस्तारण करते हुए 61,892 की राशि का समझौता कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी